राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की जीवन रेखाएँ : MCQ : Class 10 Geography Chapter 7 MCQ in Hindi

Class 10 Geography Chapter 7 MCQ in Hindi, Rashtriya arthvyavastha ki jivan rekha mcq objective in hindi, Rashtriya arthvyavastha ki jivan rekha mcq objective, class 10 Geography chapter 7 objective questions in hindi, ncert class 10th Geography chapter 7 question answer, राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की जीवन रेखाएँ mcq objective, Class 10 Geography Chapter 7 MCQ in Hindi, Class 10th Social Science Notes

Class 10 Geography Chapter 7 MCQ in Hindi

7. राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की जीवन रेखाएँ

प्रश्‍न 1. खनिज तेल शोधक कारखाने को क्या कहते हैं।
(a) तेल परिष्करण शाला
(b) तेल का आविष्कार
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर—(a)

प्रश्‍न 2. सभ्य तथा सामाजिक जीवन के विकसित रूप को क्या कहते हैं।
(a) अंतर्राष्ट्रीय सभ्यता
(b) राष्ट्रीय सभ्यता
(c) सभ्यता
(d) इनमें से सभी

उत्तर—(c)

प्रश्‍न 3. कौन सा परिवहन साधन भारत में प्रमुख साधन कहलाता है।
(a) पाइपलाइन
(b) रेल परिवहन
(c) वायु परिवहन
(d) सड़क परिवहन

उत्तर—(d)

प्रश्‍न 4. कौन सा शब्द दो या अधिक देशों के व्यापार को दर्शाता है।
(a) बाहरी व्यापार
(b) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार
(c) स्थानीय व्यापार
(d) आंतरिक व्यापार

उत्तर—(b)

प्रश्‍न 5. दक्षिण रेलवे कहां स्थित है।
(a) चेन्नई
(b) महाराष्ट्र
(c) कोलकाता
(d) हरियाणा

उत्तर—(a)

प्रश्‍न 6. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या एक किस नाम से जाना जाता है।
(a) जवाहरलाल नेहरू मार्ग
(b) शरेशाह सूरी मार्ग
(c) महात्मा गांधी मार्ग
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर—(b)

प्रश्‍न 7. जिला सड़कों का प्रबंधन कौन करता है।
(a) जिला मजिस्ट्रेट
(b) नगर पालिका
(c) जिला परिषद
(d) खंड विकास अधिकारी

उत्तर—(a)

प्रश्‍न 8. राजा सांसी वायु पतन किस राज्य में स्थित है।
(a) जम्मू कश्मीर
(b) हरियाणा
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) पंजाब

उत्तर—(d)

प्रश्‍न 9. भारत में कितने बड़े बंदरगाह हैं।
(a) 13
(b) 12
(c) 19
(d) 24

उत्तर—(b)

प्रश्‍न 10. भारत में सड़क मार्ग की कुल लंबाई कितना है।
(a) 1.5 मिलियन
(b) 3.5 मिलियन
(c) 5.5 मिलियन
(d) 4.5 मिलियन

उत्तर—(c)

प्रश्‍न 11.  हमारा सबसे बड़ा पतन कौन-सा है।
(a) मुंबई
(b) महाराष्ट्र
(c) कोलकाता
(d)  कर्नाटक

उत्तर—(a)

प्रश्‍न 12. उत्तर दक्षिण गलियारा किन-किन स्थानों को मिलाता है।
(a) सिलचर से प्रबंधन
(b) श्रीनगर से कन्याकुमारी
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर—(b)

प्रश्‍न 13. महत्व के अनुसार  सड़कों को कितने वर्गों में बांटा गया है।
(a) चार
(b) तीन
(c) पांच
(d) इनमें से सभी

उत्तर—(a)

प्रश्‍न 14. पूर्व पश्चिम गलियारा कहाँ से कहाँ तक है।
(a) सिलचर से पोरबंदर
(b) श्रीनगर से कन्याकुमारी
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर—(a)

प्रश्‍न 15. प्रथम रेल कहां से कहां तक चलाई गई।
(a) श्रीनगर से कन्याकुमारी
(b) मुंबई से चेन्नई
(c) मुंबई से थाना
(d) इनमें से सभी

उत्तर—(c)

प्रश्‍न 16. भारत का अंतराष्ट्रीय व्यापार कौन सा है।
(a) प्रतिकूल
(b) अनुकूल
(c) अच्छा
(d) आत्मनिर्भर

उत्तर—(a)

प्रश्‍न 17. भारत में किस भाषा में सबसे अधिक समाचार पत्र छपते हैं।
(a) मराठी
(b) अंग्रेजी
(c) हिंदी
(d) मलयालम

उत्तर—(c)

प्रश्‍न 18. आयात निर्यात के कुल मूल्य का अंतर क्या कहलाता है।
(a) घाटे का बजट
(b) व्यापार संतुलन
(c) भुगतान संतुलन
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर—(b)

प्रश्‍न 19. भारत में अंतरराष्ट्रीय  वायु की पतन का नाम बताएँ।
(a) कोलकाता
(b) दिल्ली
(c) मुंबई
(d) इनमें से सभी

उत्तर—(d)

प्रश्‍न 20. भारत में कुल नागरिक हवाई अड्डा की संख्या कितनी है।
(a) 91
(b) 95
(c) 92
(d) 98

उत्तर—(a)

Leave a Comment