कक्षा 10 कृषि MCQ : Class 10 Geography Chapter 4 MCQ in Hindi

Class 10 Geography Chapter 4 MCQ in Hindi, Krishi mcq objective in hindi, Krishi mcq objective, class 10 Geography chapter 4 objective questions in hindi, ncert class 10th Geography chapter 4 question answer, कृषि mcq objective, Class 10 Geography Chapter 4 MCQ in Hindi, Class 10th Social Science Notes

Class 10 Geography Chapter 4 MCQ in Hindi

4. कृषि

प्रश्‍न 1. भूमि का दान क्या कहलाता है।
(a) भूदान
(b)अदान
(c) प्रदान
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर—(a)

प्रश्‍न 2 . भारत में कितना प्रतिशत सब्जी उत्पादन होता है।
(a) 13%
(b) 15%
(c) 17%
(d) 18%

उत्तर—(a)

प्रश्‍न 3. गहन कृषि किस मृदा पर की जाती है।
(a) पर्वतीय मृदा पर
(b) जलोढ़ मृदा पर
(c) मरुस्थलीय मृदा पर
(d) काली मृदा

उत्तर—(b)

प्रश्‍न 4. इनमें से कौन सी रवि फसल है।
(a) चावल
(b) चना
(c) कपास
(d) मोटे अनाज

उत्तर—(b)

प्रश्‍न 5. फलीदार फसल कौन है।
(a) दाल
(b) ज्वार तिल
(c) तिल
(d) मोटे अनाज

उत्तर—(a)

प्रश्‍न 6. चाय कौन सी फसल है।
(a) खरीफ फसल
(b) रवि फसल
(c) रोपण फसल
(d) फलीदार फसल

उत्तर—(c)

प्रश्‍न 7. भारत के किस राज्य में सोपानी कृषि की जाती है।
(a) बिहार
(b) महाराष्ट्र
(c) पंजाब
(d) उत्तराखंड

उत्तर—(a)

प्रश्‍न 8. भारत के प्रमुख खदान फसल कौन है।
(a) गेहूं
(b) चाय
(c) धान
(d) जौ

उत्तर—(c)

प्रश्‍न 9. विश्व का खदान फसल कौन सा है
(a) धान
(b) गेहूं
(c) मक्का
(d) इनमें से सभी

उत्तर—(b)

प्रश्‍न 10. भारतीय जनसंख्या की जीविका का मूलाधार क्या है।
(a) कृषि
(b) सेवा
(c) उद्योग
(d) दोनों

उत्तर—(a)

प्रश्‍न 11. भारत में गेहूं का सबसे बड़ा उत्पादक कहाँ है।
(a) मध्य प्रदेश
(b) ऑसम
(c) हरियाणा
(d)  उत्तर प्रदेश

उत्तर—(d)

प्रश्‍न 12.  हमारे देश की तीसरी प्रमुख फसल कौन है।
(a) चावल
(b) ज्वार
(c) गेहूं
(d) रागी

उत्तर—(b)

प्रश्‍न 13. उत्तर और उत्तर पूर्वी भाग में मुख्य फसल कौन सी है।
(a) चावल
(b) गेहूं
(c) मक्का
(d) गन्ना

उत्तर—(a)

प्रश्‍न 14. कौन सी फसल को सुनहरी रेशा कहां जाता है।
(a) कपास
(b) हेंम्प
(c) झूट
(d) सिल्क

उत्तर—(c)

प्रश्‍न 15. मूंगफली का सबसे बड़ा उत्पादक है।
(a) गुजरात
(b) आंध्र प्रदेश
(c) तमिल नाडु
(d) महाराष्ट्र

उत्तर—(b)

प्रश्‍न 16. भूदान आंदोलन को किसने चलाया?
(a) बाबा आम्टे
(b) विनोबा भावे
(c) दोनों
(d) नरेंद्र देव

उत्तर—(b)

प्रश्‍न 17. वह कौन सी फसल है जो खाद और चारे के लिए उपयोग होती है।
(a) मक्का
(b) बाजरा
(c) रागी
(d) ज्वार

उत्तर—(a)

प्रश्‍न 18. रवि की फसलों को काटने का समय क्या है।
(a)  जून जूलाई
(b) मार्च जून
(c) अगस्त सितंबर
(d) सितंबर अक्टूबर

उत्तर—(b)

प्रश्‍न 19. गन्ने का  सर्वप्रमुख उत्पादक राज्य कौन सा है।
(a) पंजाब
(b) केरल
(c) पश्चिम बंगाल
(d) उत्तर प्रदेश

उत्तर—(d)

प्रश्‍न 20. सरसों किस  ऋतु का फसल हैं।
(a) खरीफ फसल
(b) रबी फसल
(c) दोनों
(d) इनमें कोई नहीं

उत्तर—(b)

Leave a Comment