Class 10 Geography Chapter 5 MCQ in Hindi, Vinirman udyog mcq objective in hindi, Vinirman udyog mcq objective, class 10 Geography chapter 6 objective questions in hindi, ncert class 10th Geography chapter 6 question answer, विनिर्माण उद्योग mcq objective, Class 10 Geography Chapter 6 MCQ in Hindi, Class 10th Social Science Notes
6. विनिर्माण उद्योग
प्रश्न 1. वह कौन से उद्योग है जो अन्य उद्योग पर निर्भर होता है।
(a) उपभोक्ता उद्योग
(b) आधारित उद्योग
(c) ग्रामीण उद्योग
(d) मिश्रित उद्योग
उत्तर—(b)
प्रश्न 2. कौन सा उद्योग चुना पत्थर को कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त करता है।
(a) अलुमिनियम
(b) मोटर गाड़ी
(c) सीमेंट
(d) रेलगाड़ी
उत्तर—(c)
प्रश्न 3. पहला सूती वस्त्र उद्योग कहाँ स्थापित है।
(a) चेन्नई
(b) मुंबई
(c) कोलकाता
(d) दिल्ली
उत्तर—(b)
प्रश्न 4. प्रथम जुट मिल की स्थापना कहाँ हुई?
(a) बेंगलुरू
(b) मुंबई
(c) कोलकाता
(d) हैदराबाद
उत्तर—(c)
प्रश्न 5. किस राज्य में सबसे अधिक जुट मिलते हैं।
(a) पश्चिम बंगल
(b) ऑसम
(c) बिहार
(d) झारखंड
उत्तर—(a)
प्रश्न 6. रेशम उद्योग का प्रमुख केंद्र कहाँ है।
(a) पूना
(b) अमृत सर
(c) मैसूर
(d) अहमदाबाद
उत्तर—(c)
प्रश्न 7. भारत में सूती वस्त्र उद्योग का वस्तविक कहाँ हुआ था?
(a) कोलकाता
(b) राजस्थान
(c) माहाराष्ट्र
(d) मुंबई
उत्तर—(d)
प्रश्न 8. भारत में जुट उद्योग का आरंभ कहाँ हुआ?
(a) कोलकाता में
(b) दिल्ली में
(c) माहाराष्ट्र में
(d) इनमें से सभी
उत्तर—(a)
प्रश्न 9. भारत की जुट निर्यात में क्या स्थिति है।
(a) प्रथम
(b) तृतीय
(c) द्वितीय
(d) सातवीं
उत्तर—(c)
प्रश्न 10. स्वामीत्व के आधार पर सीमेंट उद्योग को किस वर्ग में रखा जता है।
(a) सहकारी क्षेत्र
(b) मिश्रित क्षेत्र
(c) अमिश्रित क्षेत्र
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर—(b)
प्रश्न 11. भारत में सूती वस्त्र उद्योग का वस्तविक विकास कब हुआ?
(a) 1854
(b) 1856
(c) 1860
(d) 1865
उत्तर—(a)
प्रश्न 12. उत्तर प्रदेश में सूती वस्त्र उद्योग का प्रमुख केंद्र कौन-सा है।
(a) जयपुर
(b) समस्तीपुर
(c) कानपुर
(d) इनमें से सभी
उत्तर—(c)
प्रश्न 13. भारत की अधिकतर चीनी उद्योग कौन से क्षेत्र में आते हैं।
(a) सार्वजनिक क्षेत्र
(b) निजी क्षेत्र
(c) संयुक्त क्षेत्र
(d) सहकारी क्षेत्र
उत्तर—(d)
प्रश्न 14. भारत में चीनी की मील सबसे अधिक किस राज्य में है।
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) ऑसम
(c) उत्तर प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर—(c)
प्रश्न 15. भारत में आज कितने अलुमिनियम सयंत्र है।
(a) 14
(b) 16
(c) 12
(d) 15
उत्तर—(c)
प्रश्न 16. भिलाई परमाणु संयंत्र कहाँ स्थित है।
(a) ऑसम
(b) छत्तीसगढ़
(c) केरल
(d) राजस्थान
उत्तर—(b)
प्रश्न 17. लघु उद्योग का उदाहरण है।
(a) सिलाई मशीन
(b) पेंट के बर्स
(c) घड़ीया
(d) इनमें से सभी
उत्तर—(d)
प्रश्न 18. बड़े पैमाने का उद्योग का उदाहरण दें?
(a) पोत निर्माण
(b) मोटर
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
उत्तर—(c)
प्रश्न 19. भारत में जुट नीति कब अपनाई गई।
(a) 2004
(b) 2005
(c) 2008
(d) 2010
उत्तर—(b)
प्रश्न 20. भारत की जुट निर्यात में क्या स्थिति है।
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर—(b)